एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाने के लिए डॉ रेड्डीज के साथ साझेदारी की

By भाषा | Updated: June 18, 2021 22:47 IST2021-06-18T22:47:27+5:302021-06-18T22:47:27+5:30

Aster DM Healthcare partners with Dr Reddy's to develop Sputnik V vaccine | एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाने के लिए डॉ रेड्डीज के साथ साझेदारी की

एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाने के लिए डॉ रेड्डीज के साथ साझेदारी की

नयी दिल्ली 18 जून स्वास्थ्य सेवा कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने परीक्षण के तौर पर सीमित शुरुआत के रूप में कोविड​​​​-19 से बचाव के लिये स्पूतनिक वी का टीका लगाने के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ करार किया है।

कोच्चि की हेल्थकेयर कंपनी अपनी पहल के हिस्से के रूप में शुरू में (कोच्चि) केरल और कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में लाभार्थियों को टीका लगाएगी।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरीश पिल्लई ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने अस्पतालों के नेटवर्क में डॉ रेड्डीज के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाने के लिए तत्पर हैं। जिससे लोगों को आसान पहुंच प्रदान करने और टीकाकरण करने के हमारे प्रयासों को और मजबूत किया जा सके।’’

एस्टर ने अपने 14 अस्पतालों के सौ से अधिक कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रशिक्षित किया है।

डॉ रेड्डीज के ब्रांडेड मार्केट्स के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एमवी रमन ने कहा, ‘‘हम कोच्चि और कोल्हापुर में एस्टर डीएम हेल्थकेयर के साथ सहयोग करने को लेकर प्रसन्न हैं। हम भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाने के लिए व्यावसायिक तौर पर वैक्सीन जारी करने से पहले अधिक शहरों में अपनी पकड़ बढ़ा रहे हैं। हम अधिक से अधिक भारतीयों को टीका लगाने की आशा करते हैं।’’

एस्टर डीएम हेल्थकेयर गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) क्षेत्र में काम करने वाले सबसे बड़े एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक है और भारत में एक उभरती हुई स्वास्थ्य सेवा कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aster DM Healthcare partners with Dr Reddy's to develop Sputnik V vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे