एसोचैम की जम्मू-कश्मीर के उद्योगों के लिए माल भाड़ा सब्सिडी की मांग

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:54 IST2021-10-09T19:54:45+5:302021-10-09T19:54:45+5:30

Assocham demands freight subsidy for J&K industries | एसोचैम की जम्मू-कश्मीर के उद्योगों के लिए माल भाड़ा सब्सिडी की मांग

एसोचैम की जम्मू-कश्मीर के उद्योगों के लिए माल भाड़ा सब्सिडी की मांग

जम्मू, नौ अक्टूबर उद्योग मंडल एसोचैम के जम्मू-कश्मीर चैप्टर ने शनिवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात की और संघ शासित प्रदेश के उद्योगों के लिए मालभाड़ा सब्सिडी की मांग की है।

एसोचैम, जम्मू-कश्मीर परिषद के चेयरमैन माणिक बत्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की और उनसे संघ शासित प्रदेश के इस्पात उद्योग तथा व्यापारियों के लिए भंडारण नीति उपलब्ध कराने की मांग की है।

बत्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ज्यादातर कच्चा माल बाहर से खरीदता है और तैयार माल को भी विभिन्न राज्यों में भेजा जाता है। ऐसे में परिचालन की लागत काफी ऊंची बैठती है। उन्होंने कहा, ‘‘इस्पात और स्टेनलेस स्टील की सभी इकाइयों के परिचालन को व्यावहारिक और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए माल भाड़ा सब्सिडी दी जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assocham demands freight subsidy for J&K industries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे