टेस्ला से भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने को कहा है, सरकार देगी पूरी मदद: गडकरी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 14:56 IST2021-10-08T14:56:34+5:302021-10-08T14:56:34+5:30

Asked Tesla to manufacture electric cars in India, government will give full help: Gadkari | टेस्ला से भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने को कहा है, सरकार देगी पूरी मदद: गडकरी

टेस्ला से भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने को कहा है, सरकार देगी पूरी मदद: गडकरी

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला से भारत में अपने प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए कई बार कहा है, और आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से कंपनी को हरसंभव मदद दी जाएगी।

गडकरी ने 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021' को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक कारें टेस्ला द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक कारों से कम अच्छी नहीं हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने टेस्ला से कहा है कि भारत में वे इलेक्ट्रिक कारें न बेचें, जिन्हें आपकी कंपनी ने चीन में बनाया है। आपको भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करना चाहिए, और भारत से कारों का निर्यात भी करना चाहिए।"

टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर आयात शुल्क में कमी की मांग की है।

गडकरी ने कहा, "आप (टेस्ला) जो भी मदद चाहते हैं, वह हमारी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।"

उन्होंने कहा कि कंपनी की कर रियायतों से जुड़ी मांग को लेकर वह अब भी टेस्ला के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

पिछले महीने भारी उद्योग मंत्रालय ने भी टेस्ला से कहा था कि वह पहले भारत में अपने प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू करे और उसके बाद किसी भी कर रियायत पर विचार किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asked Tesla to manufacture electric cars in India, government will give full help: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे