एशियाई विकास बैंक ने बेंगलुरू में दो मेट्रो लाइन के लिए 50 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 8, 2020 20:53 IST2020-12-08T20:53:19+5:302020-12-08T20:53:19+5:30

Asian Development Bank approved $ 500 million loan for two metro lines in Bengaluru | एशियाई विकास बैंक ने बेंगलुरू में दो मेट्रो लाइन के लिए 50 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

एशियाई विकास बैंक ने बेंगलुरू में दो मेट्रो लाइन के लिए 50 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बेंगलुरू में दो नयी मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 50 करोड़ डॉलर के ऋण को मंगलवार को मंजूरी दे दी।

बेंगलुरू मेट्रो रेल प्रोजेक्ट दो नये मेट्रो रेल गलियारो का निर्माण करेगी। इससे शहर में क्षमतावान और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सकेगा।

एडीबी ने एक बयान में कहा कि इन दो नए मेट्रो लाइनों का अधिकतर हिस्सा ऊपरगामी होगा। इनकी कुल लंबाई 56 किलोमीटर होगी।

यह मेट्रो गलियारे बाहरी रिंग रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के साथ-साथ होंगे। यह केंद्रीय रेशम बोर्ड और केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को जोड़ेंगे।

इन दो लाइनों के साथ 30 मेट्रो स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। इन्हें मल्टी मॉडल ट्रांजिट सुविधा के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसमें बस के लिए अलग लेन, टैक्सी स्टैंड, मोटरसाइकिल पूल, सेतु और फुटपाथ इत्यादि शामिल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian Development Bank approved $ 500 million loan for two metro lines in Bengaluru

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे