अशोक सुता ने चिकित्सा अनुसंधान के लिए लाभ-निरपेक्ष कम्पनी की घोषणा की

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:20 IST2021-04-04T18:20:32+5:302021-04-04T18:20:32+5:30

Ashok Suta Announces Non-Profit Company for Medical Research | अशोक सुता ने चिकित्सा अनुसंधान के लिए लाभ-निरपेक्ष कम्पनी की घोषणा की

अशोक सुता ने चिकित्सा अनुसंधान के लिए लाभ-निरपेक्ष कम्पनी की घोषणा की

बेंगलुरू, चार अप्रैल हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के प्रमुख अशोक सुता ने रविवार को विशेष रूप से चिकित्सा अनुसंधान के लिए एक लाभकारी प्राइवेट कम्पनी इकाई के गठन की घोषणा की जिसका लाभ कम्पनी के काम पर ही लगाया जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि यह अपनी तरह का पहला संगठन है और इसके लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ‘साइंटिफिक नॉलेज ऑफ एजिंग और न्यूरोलॉजिकल एलिमेंट्स (एसकेएएन)’ के तहत प्रतिष्ठित साझेदारों के माध्यम से शोध किया जाएगा।

उन्होंने एक बयान में कहा कि न्यूरोलॉजिकल अनुसंधान के लिए रणनीतिक साझेदार भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (आईआईएससी) स्थित ‘सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च’ (सीबीआर) है।

बयान के मुताबिक सीबीआर एक समूह के साथ मिलकर पार्किंसन रोग पर पहली परियोजना को संभालेगी।

इसी तरह वृद्धावस्था से संबंधित अनुसंधान के लिए रणनीतिक साझेदार सेंट जॉन जॉरिएट्रिक सेंटर (एसजेजीसी) है, जो सेंट जॉन्स अस्पताल परिसर में स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashok Suta Announces Non-Profit Company for Medical Research

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे