अशोक लेलैंड की इकाई बेंगलुरु परिवहन निगम को करेगी 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:31 IST2021-11-16T16:31:22+5:302021-11-16T16:31:22+5:30

Ashok Leyland's unit to supply 300 electric buses to Bengaluru Transport Corporation | अशोक लेलैंड की इकाई बेंगलुरु परिवहन निगम को करेगी 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति

अशोक लेलैंड की इकाई बेंगलुरु परिवहन निगम को करेगी 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति

मुंबई, 16 नवंबर वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई स्विच मोबिलिटी को बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) से 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति एवं परिचालन का ठेका मिला है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि परिवहन निगम को दी जाने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन एवं रखरखाव का जिम्मा अगले 12 वर्षों तक स्विच मोबिलिटी के पास ही होगा।

इस सकल लागत वाले अनुबंध में बस ऑपरेटर को आपूर्तिकर्ता कंपनी एक तय अवधि के लिए निर्धारित कीमत पर तय सेवाएं मुहैया कराती है।

कंपनी ने कहा कि यह अनुबंध शुद्ध-शून्य उत्सर्जन वाले वाणिज्यिक वाहन मुहैया कराने में दुनिया की अग्रणी कंपनी बनने की उसकी सोच के अनुरूप है।

स्विच मोबिलिटी के कार्यकारी वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एंडी पामर ने कहा, ‘‘बेंगलूरु शहर को परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा मुहैया कराने में हमें काफी गर्व हो रहा है। ये सभी वाहन शून्य उत्सर्जन मानक वाले हैं।’’

इन बसों के बीएमटीसी के बेड़े में शामिल होने से सालाना करीब 55 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी। इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन में भी 14,500 टन प्रतिवर्ष की कमी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashok Leyland's unit to supply 300 electric buses to Bengaluru Transport Corporation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे