एएससीआई ने आईपीएल के दौरान विज्ञापन को लेकर आठ ब्रांडों को नोटिस भेजा

By भाषा | Updated: November 2, 2020 21:07 IST2020-11-02T21:07:46+5:302020-11-02T21:07:46+5:30

ASCI sent notice to eight brands for advertising during IPL | एएससीआई ने आईपीएल के दौरान विज्ञापन को लेकर आठ ब्रांडों को नोटिस भेजा

एएससीआई ने आईपीएल के दौरान विज्ञापन को लेकर आठ ब्रांडों को नोटिस भेजा

मुंबई, दो नवंबर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने आईपीएल के जारी सत्र के दौरान सरोगेट विज्ञापन को लेगर आठ शराब ब्रांडों को नोटिस भेजा है। ये नोटिस व्हिस्की, बीयर और व्हाइट लिकर ब्रांडों को भेजे गये हैं।

सरोगेट विज्ञापन ऐसे विज्ञापनों को कहा जाता है, जिसमें कंपनियां प्रतिबंधित सामानों जैसे शराब या सिगरेट के ब्रांडों का किसी अन्य उत्पाद के नाम पर विज्ञापन चलाती हैं।

जिन ब्रांडों को नोटिस भेजे गये हैं, वे आईपीएल के जारी सत्र के दौरान म्यूजिक सीडी, पैकेज्ड पेयजल, बिना अल्कोहल वाले पेय पदार्थ आदि के विज्ञापन चला रहे हैं। नियामक ने कहा कि इन आठों कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिये दो दिन का समय दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत में 1995 से ही शराब के विज्ञापन पर प्रतिबंध है।

Web Title: ASCI sent notice to eight brands for advertising during IPL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे