अरुणाचल प्रदेश महंगाई भत्ताः 68818 कर्मचारी को दिवाली तोहफा?, डीए-डीआर 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत, मकान किराया भत्ता 30 प्रतिशत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 13:33 IST2024-10-24T13:32:20+5:302024-10-24T13:33:38+5:30
Arunachal Pradesh Dearness Allowance: विभिन्न श्रेणियों के शहरों के लिए मकान किराया भत्ता (एचआरए) बढ़ाकर 30 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत कर दिया गया है।

file photo
Arunachal Pradesh Dearness Allowance:अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अपने नियमित कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है, जो एक जुलाई से प्रभावी होगी। पूर्वोत्तर राज्य में 68,818 नियमित कर्मचारी हैं। संशोधन के साथ डीए और डीआर 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने बुधवार को वेतन वृद्धि की घोषणा की। उनके पास वित्त, योजना तथा निवेश विभाग का प्रभार भी है। मीन ने बयान में कहा, डीए तथा डीआर बढ़ाने का निर्णय केंद्र की नीति के अनुरूप है।
इसका उद्देश्य राज्य सरकार के कर्मचारियों, राज्य में सेवारत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों, राज्य में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों और उनके परिवारों को लाभ पहुंचाना है। इसके अलावा, विभिन्न श्रेणियों के शहरों के लिए मकान किराया भत्ता (एचआरए) बढ़ाकर 30 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत कर दिया गया है।
इस निर्णय से सरकार पर जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक 63.92 करोड़ रुपये का अनुमानित भार आएगा। उपमुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण कदम उन लोगों के कल्याण के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो सेवारत हैं और पहले सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें वे संसाधन मिलें जिसके वे हकदार हैं।