Apple इस वजह से चीन से ज्यादा भारत को दे रहा अहमियत

By रामदीप मिश्रा | Published: May 3, 2018 08:54 AM2018-05-03T08:54:15+5:302018-05-03T09:00:01+5:30

मेरिकी टेक कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने चीन की बजाए भारत के मार्केट को ज्‍यादा अहमियत दी है।

Apple putting lot of energy in India to tap huge opportunities says CEO Tim Cook | Apple इस वजह से चीन से ज्यादा भारत को दे रहा अहमियत

Apple इस वजह से चीन से ज्यादा भारत को दे रहा अहमियत

नई दिल्‍ली, 3 मईः भारत और चीन लगातार विकास की रफ्तार में आगे बढ़ रहे हैं और इस रफ्तार में भारत आगे निकल रहा है। फिर चाहे बात सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) और हथियारों की ही क्यों न हो भारत चीन को पछाड़ रहा है। इन सबको देखते हुए विदेशी कंपनियां भी भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रही हैं। 

यही वजह रही है कि अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने चीन की बजाए भारत के मार्केट को ज्‍यादा अहमियत दी है। यही नहीं, कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि हमारे बिजनेस का फोकस भारतीय बाजार पर होगा। एप्पल भारत में अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। कंपनी खुदरा सहित अपनी सभी पहलें यहां शुरू करना चाहती है।

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत में एप्पल के लिए असीम अवसर हैं। कुक ने कल त्रैमासिक वित्तीय परिणामों के बाद कहा  कि उस ( भारतीय ) बाजार में हमारी भागीदारी बहुत ही कम है। कंपनी भारत में काफी अधिक ऊर्जा  लगा रही है और वहां एलटीई प्रौद्योगिकी में अच्छा खासा निवेश करने वाली दूरसंचार कंपनियों के साथ काम कर रही है। 

भारत को विशाल बाजार बताते हुए कुक ने कहा कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में जनंसख्या मध्यम वर्ग में शामिल होंगी जो कि वैश्विक कंपिनयों के लिए बड़े अवसर लेकर आएगा। कंपनी ने भारत में पहली छमाही में नया रिकॉर्ड कायम किया। एप्पल ने 31 मार्च 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही में 61.1 अरब डॉलर का कारोबार अर्जित किया जो कि सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। आलोच्य तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 13.8 अरब डॉलर रहा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Apple putting lot of energy in India to tap huge opportunities says CEO Tim Cook

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे