iPhone price cut: सस्ता हुआ आईफोन, Apple ने की कीमतों में कटौती, 20000 तक कम किए दाम, फोन बदलने का सुनहरा मौका
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 24, 2024 16:11 IST2024-09-24T16:10:55+5:302024-09-24T16:11:58+5:30
iPhone price reductions: iPhone 16 के बाजार में आने के बाद Apple ने पुराने मॉडल iPhone 15 और iPhone 14 की कीमतों में कटौती की है।

सस्ता हुआ आईफोन, Apple ने की कीमतों में कटौती
iPhone price reductions: iPhone 16 के बाजार में आने के बाद Apple ने पुराने मॉडल iPhone 15 और iPhone 14 की कीमतों में कटौती की है। Apple की वेबसाइट पर बताई गई कीमत के अनुसार, iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत में 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
iPhone 15 की कीमत 69,900 रुपये से शुरू हो रही है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 के बेस 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से घटकर 69,900 रुपये हो गई है। iPhone 15 Plus की कीमत में भी 10,000 रुपये की कटौती की गई है, जिससे इसका 128GB वैरिएंट 79,900 रुपये पर आ गया है।
वहीं iPhone 15 की कीमत 59,900 रुपये से शुरू हो रही है। iPhone 14 अब दो साल पुराना हो चुका है। इसकी कीमत में और भी ज़्यादा कटौती की गई है। इसका बेस 128GB मॉडल अब 59,900 रुपये में उपलब्ध है। 2022 में जब यह लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 79,900 रुपये थी। iPhone 16 लॉन्च से पहले यह 69,900 रुपये में उपलब्ध था।
कितने में मिल रहा है iPhone 16
जो लोग अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं वे 79,900 रुपये से शुरू होने वाले iPhone 16 के नवीनतम मॉडल खरीद सकते हैं। यह कीमत 128GB मॉडल के लिए है। भारत में iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बेस कीमतें क्रमशः 1,19,900 रुपये और 1,44,900 रुपये हैं। टॉप मॉडल यानी 1TB वेरिएंट की क़ीमत 1 लाख 85 हज़ार रुपये है। ये कीमतें पिछले साल के iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max मॉडल की लॉन्च कीमतों से काफी कम हैं, जो शुरुआत में क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये थीं।
iPhone 16 में डिजाइन में बदलाव किया गया है। इस बार वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। सभी नए आईफ़ोन मॉडल्स में एक नया शटर बटन दिया गया है जिससे कैमरा कंट्रोल कर सकेंगे। iPhone 16 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 6 कोर CPU है जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा तेज बनाता है।