आज दिल्ली में खुला Apple का नया स्टोर, जानें क्यों है ये इतना खास?

By अंजली चौहान | Published: April 20, 2023 10:37 AM2023-04-20T10:37:34+5:302023-04-20T11:16:29+5:30

कस्टमर इस स्टोर से आईफोन समेत मैकबुक, एप्पल वॉच, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस एयरपॉड, एप्पल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। 

Apple new store opened in Delhi today know why it is so special | आज दिल्ली में खुला Apple का नया स्टोर, जानें क्यों है ये इतना खास?

photo credit: twitter

Highlightsदिल्ली के साकेत में गुरुवार को खुला एप्पल का दूसरा स्टोर टिम कुक ने ग्राहकों के बीच खोला स्टोर का दरवाजा किसी भी अन्य एप्पल स्टोर की तरह, साकेत में एक 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चलेगा और कार्बन न्यूट्रल है।

नई दिल्ली: भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में एप्पल द्वारा अपना पहला रिटेल स्टोर खोले जाने के बाद आज दिल्ली में भी इसके दूसरे स्टोर का उद्घाटन कर दिया गया है। इस दौरान कंपनी के सीईओ टिम कुक दिल्ली स्थित साकेत एप्पल स्टोर पर पहुंचे।

टिम कुक साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर बने एप्पल स्टोर का दरवाजा खोला, इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहाट से पूरा स्टोर गूंज उठा। स्टोर के पहले दिन की ओपनिंग के मौके पर कई कस्टमर स्टोर पर पहुंचे, जिनके बीच खुद टिम कुक पहुंचे। 

इस मौके पर एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिटेल) डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा, "हम भारत में अपना दूसरा एप्पल स्टोर  साकेत में खोलकर अपने ग्राहकों के लिए  पेश करने को लेकर रोमांचित हैं।"

एप्पल स्टोर का उद्घाटन आज 10 बजे से कर दिया गया है और अब से यह रात 11 बजे तक खुला रहेगा। ऐसे में कोई भी ग्राहक  एप्पल स्टोर पर जाकर प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

कस्टमर इस स्टोर से आईफोन समेत मैकबुक, एप्पल वॉच, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस एयरपॉड, एप्पल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। 

जानें इस स्टोर की खासियत?

1- साकेत स्थित एप्पल स्टोर में कंपनी के कई उत्पादों और सहायक उपकरणों को प्रदर्शित करने वाले सफेद ओक टेबल के साथ एक विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया घुमावदार स्टोरफ्रंट है। किसी भी अन्य एप्पल स्टोर की तरह, साकेत में एक 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चलेगा और कार्बन न्यूट्रल है।

2- इस स्टोर में 70 से अधिक कुशल टीम के सदस्य होंगे जो 18 राज्यों से आते हैं और सामूहिक रूप से 15 से अधिक भाषाएं बोलते हैं। वह कुशल कर्मचारी ग्राहकों को खरीदारी करने के साथ-साथ प्रशिक्षण देने और उन्हें उत्पादों के बारे में शिक्षित करने में सहायता करेंगे। 

3- साथ ही हैंड्स-ऑन तकनीकी और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए, ग्राहक विशेषज्ञ की मदद के लिए एप्पल साकेत के जीनियस बार में आरक्षण करा सकते हैं।

4- मुंबई में एप्पल के स्टोर की तुलना में साकेत में स्टोर लगभग आधा आकार का है, लेकिन कंपनी लगभग उतना ही किराया देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अपने साकेत स्टोर के लिए 40 लाख रुपये प्रति माह का भुगतान कर रही है, जबकि कंपनी अपने मुंबई स्टोर के लिए 42 लाख रुपये प्रति माह का भुगतान कर रही है।

5- एप्पल का साकेत स्टोर में कई द्वार बनाए गए हैं जो कि दिल्ली के इतिहास को दर्शाता है। 

Web Title: Apple new store opened in Delhi today know why it is so special

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे