पहली तिमाही में एपीडा उत्पादों का निर्यात 44.3% बढ़कर 4.81 अरब डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Published: August 20, 2021 04:54 PM2021-08-20T16:54:22+5:302021-08-20T16:54:22+5:30

APEDA products exports grew 44.3% to $4.81 billion in Q1 | पहली तिमाही में एपीडा उत्पादों का निर्यात 44.3% बढ़कर 4.81 अरब डॉलर पर पहुंचा

पहली तिमाही में एपीडा उत्पादों का निर्यात 44.3% बढ़कर 4.81 अरब डॉलर पर पहुंचा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के चावल, मांस, अनाज और डेयरी उत्पादों जैसे उत्पादों का निर्यात 44.3 प्रतिशत बढ़कर 4.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एपीडा के उत्पादों में फल एवं सब्जियां, अनाज से बनी चीजें एवं कई तरह के प्रसंस्कृत सामान, मांस, डेयरी एवं पोल्ट्री उत्पाद, चावल और दूसरे अनाज शामिल हैं। त्वरित अनुमानों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान ताजे फल और सब्जियों का निर्यात 9.1 प्रतिशत बढ़कर 63.7 करोड़ डॉलर का रहा। इसी तरह, अनाज से बने खाद्य उत्पादों एवं कई तरह के प्रसंस्कृत सामानों का निर्यात 69.6 प्रतिशत बढ़कर 52.77 करोड़ डॉलर, मांस, डेयरी एवं पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात 111 प्रतिशत बढ़कर 1.02 अरब डॉलर और चावल का निर्यात 25.3 प्रतिशत बढ़कर 2.4 अरब डॉलर रहा। वहीं दूसरे अनाजों का निर्यात बढ़कर 23.14 करोड़ डॉलर हो गया। मंत्रालय ने कहा कि निर्यात में यह वृद्धि सरकार की ओर से की गई विभिन्न पहल की वजह से हुई। कई देशों में बिजनेस टु बिजनेस प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। भारतीय राजदूतावासों के सक्रिय सहयोग के जरिये उत्पाद विशेष और सामान्य विपणन अभियान से नये संभावित बाजारों की तलाश की जाती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: APEDA products exports grew 44.3% to $4.81 billion in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :APEDA