सूचीबद्धता के दिन 30 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ एंटोनी वेस्ट का शेयर

By भाषा | Updated: January 1, 2021 18:52 IST2021-01-01T18:52:05+5:302021-01-01T18:52:05+5:30

Antony West shares closed 30 percent higher on listing day | सूचीबद्धता के दिन 30 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ एंटोनी वेस्ट का शेयर

सूचीबद्धता के दिन 30 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ एंटोनी वेस्ट का शेयर

नयी दिल्ली, एक जनवरी एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के शेयर ने शुक्रवार को कारोबार की बढ़िया शुरुआत की। कंपनी का शेयर सूचीबद्धता के बाद कारोबार के पहले दिन निर्गम दर की तुलना में करीब 30 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 407.25 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने 315 रुपये के भाव पर शेयर जारी किये थे।

एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग का शेयर बीएसई पर 36.50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 430 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में कारोबार के दौरान शेयर बढ़कर 492.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो 56.42 प्रतिशत की बढ़त है। अंतत: यह 29.28 प्रतिशत की बढ़त लेकर 407.25 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर शेयर 436.10 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए, जो 38.44 प्रतिशत की बढ़त है। एनएसई पर यह 29.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 409 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,151.99 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के 300 करोड़ रुपये के आईपीओ को पिछले महीने 15 गुना अभिदान मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antony West shares closed 30 percent higher on listing day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे