जेके टायर के अंशुमन सिंघानिया ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:13 IST2021-03-30T18:13:05+5:302021-03-30T18:13:05+5:30

Anshuman Singhania of JK Tire elected President of Automotive Tire Manufacturers Association | जेके टायर के अंशुमन सिंघानिया ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये

जेके टायर के अंशुमन सिंघानिया ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये

नयी दिल्ली, 30 मार्च जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंघानिया को आमसहमति से भारत में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।

एसोसिशन की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। वहीं मिशेलिन इंडिया के कार्यकारी निदेशक मोहन कुमार को संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘ जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंघानिया और मिशेलिन इंडिया के कार्यकारी निदेशक मोहन कुमार सर्वसम्मति से भारत में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गये हैं।’’

एसोसिएशन का गठन 1975 में हुआ। यह 60000 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) के वाहन-टायर उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाला संस्थान है।

यह भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख टायर कंपनियों में से ग्यारह बड़ी कंपनियों एवं 95 फीसदी भारतीय टायर उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्यों में अपोलो टायर्स, ब्रिजस्टोन इंडिया, सियेट, कॉन्टिनेंटल इंडिया, गुडइयर इंडिया, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, मिशेलिन, एमआरएफ और टीवीएस टायर्स शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anshuman Singhania of JK Tire elected President of Automotive Tire Manufacturers Association

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे