असम में बंद पड़ी कागज मिल के एक और कर्मचारी की मौत, अब तक 93 की हो चुकी मौत

By भाषा | Updated: August 30, 2021 21:52 IST2021-08-30T21:52:59+5:302021-08-30T21:52:59+5:30

Another worker of a closed paper mill dies in Assam, 93 have died so far | असम में बंद पड़ी कागज मिल के एक और कर्मचारी की मौत, अब तक 93 की हो चुकी मौत

असम में बंद पड़ी कागज मिल के एक और कर्मचारी की मौत, अब तक 93 की हो चुकी मौत

असम के मोरीगांव जिले में हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन की बंद पड़ी नगांव पेपर मिल के एक और कर्मचारी की मौत हो गयी है। इस सार्वजनिक उपक्रम के दो कारखानों (नगांव और कछार पेप मिल) के बंद होने के बाद अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। नगांव और कछार मिलों के मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसीआरयू) के अध्यक्ष मानवेन्द्र चक्रवर्ती ने कहा कि 62 साल के अक्षय कुमार मजूमदार की उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है। अच्छे इलाज के अभाव में उनका निधन रविवार को हुआ। मजूमदार के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है। चक्रवर्ती के अनुसार हिमंत विश्व शर्मा की सरकार के सत्ता में आने के बाद यह आठवीं मौत है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाला के कार्यकाल में 85 कर्मचारियों की भुखमरी और चिकित्सा के अभाव में निधन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकतर कर्मचारियों की मृत्यु उचित उपचार के अभाव में हुई है क्योंकि उन्हें पिछले 55 महीनों से वेतन या बकाया नहीं मिला है। यह कोई सामान्य मौत नहीं है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण हमारे लोग मर रहे हैं।’’ चक्रवर्ती ने राज्य सरकार और केंद्र से अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने तथा शेष कर्मचारियों के जीवन को बचाने के लिए सभी कानूनी बकाया जारी करने की अपील की। हैलाकांडी जिले के पंचग्राम में कछार पेपर मिल और मोरीगांव जिले के नगांव पेपर मिल क्रमशः अक्टूबर 2015 और मार्च 2017 से बंद हैं। सोनोवाल की अगुवाई में 2016 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर पेपर मिलों को पटरी पर लाने का वादा किया गया था। इस साल के विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भी, भाजपा ने कहा था कि मिलों को पटरी पर लाने के लिये कदम उठाए जाएंगे। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने सभी पक्षों के साथ कई दौर की बैठकों और सुनवाई के बाद, परिसमापक को 26 अप्रैल को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के फैसले के अनुसार हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन को बेचने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another worker of a closed paper mill dies in Assam, 93 have died so far

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे