तमिलनाडु में उद्योगों, सूक्ष्म-लघु उद्यमों के लिए नई नीति की घोषणा
By भाषा | Updated: February 16, 2021 21:35 IST2021-02-16T21:35:17+5:302021-02-16T21:35:17+5:30

तमिलनाडु में उद्योगों, सूक्ष्म-लघु उद्यमों के लिए नई नीति की घोषणा
चेन्नई 16 फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को एक नई औद्योगिक और सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) नीति की घोषणा की। इसका लक्ष्य राज्य में औद्योगिक वृद्धि को और तेज करना, तथा निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
सरकार इसके माध्यम से राज्य में अधिक निवेश आकर्षित करना चाहती है और पिछड़े जिलों के औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहन देना चाहती है।
इन नई नीतियों के सहारे पलानीस्वामी सरकार ने 4 वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश आकर्षित करने और 2025 तक राज्य में रोजगार के 20 लाख नए अवसर सृजित करना चाहती है। इस नीति में तमिलनाडु में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर को सालाना 15% तक ले जाने का लक्ष्य है।
तमिलनाडु की नयी एमएसएमई नीति का लक्ष्य इस क्षेत्र में 2025 तक दो लाख करोड़ रुपए का निवेश और 20 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराना है ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नीति की घोषणा करते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार राज्य को निवेश का एक उत्तम स्थान बनाना चाहती है। सरकार एमएसएमई क्षेत्र के लिए पूंजीगत सब्सिडी को 50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपए करने का फैसला किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।