ठळक मुद्देअंकुर गर्ग बने एयरएशिया इंडिया के नए सीसीओगर्ग एयरएशिय इंडिया के सीओओ की जगह लेंगे
नई दिल्ली: एयरएशिया इंडिया ने अंकुर गर्ग को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त करने की रविवार को घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘गर्ग एयरएशिया इंडिया के परिचालन अधिकारी (सीओओ) की जगह लेंगे। वह कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भास्करन को रिपोर्ट करेंगे।’’
गर्ग के पास नेटवर्क एवं राजस्व प्रबंधन, विपणन एवं बिक्री तथा कार्गो जैसे क्षेत्रों की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले ही इंडिगो के उपाध्यक्ष (राजस्व प्रबंधन) पद से इस्तीफा दिया था।