अनीष शाह महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:22 IST2021-03-26T21:22:21+5:302021-03-26T21:22:21+5:30

Anish Shah appointed as Managing Director and CEO of Mahindra & Mahindra | अनीष शाह महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त

अनीष शाह महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त

नयी दिल्ली, 26 मार्च महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अनीष शाह को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाया है। अभी वह कंपनी के उप प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य वित्त अधिकारी हैं। वह दो अप्रैल, 2021 से अपना नया पदा संभालेंगे।

कंपनी ने कहा है कि शाह महिंद्रा समूह के सभी कारोबार के लिए जिम्मेदार होंगे। उनकी पदोन्नति 20 दिसंबर, 2019 को की गई शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा का हिस्सा है।

कंपनी ने बयान में कहा कि नवंबर में आनंद महिंद्रा के गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में आने के बाद शाह महिंद्रा समूह के पहले पेशेवर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ जो जाएंगे, जिनके पास महिंद्रा समूह के कारोबार की पूरी निगरानी और दायित्व होगा।’’

अपनी नयी भूमिका में शाह महिंद्रा समूह मसलन टेक महिंद्रा, महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया का पूरा कारोबार देखेंगे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसके मौजूदा प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पवन गोयनका अपने मौजूदा पद और एमएंडएम के निदेशक मंडल से दो अप्रैल, 2021 से सेवानिवृत्त होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anish Shah appointed as Managing Director and CEO of Mahindra & Mahindra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे