यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने जाम लगाया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:46 IST2021-12-15T18:46:53+5:302021-12-15T18:46:53+5:30

Angry farmers jammed due to non-availability of urea | यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने जाम लगाया

यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने जाम लगाया

जींद,15 दिसंबर नरवाना में यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को इफको खरीद केंद्र के बाहर रेलवे रोड पर जाम लगा दिया।

किसानों ने आरोप लगाया कि निजी वितरक खाद के साथ जबरन दवाइयां थौंप रहे हैं। इफको कर्मचारी कार्यालय पर ताला जड़कर गायब हो रहे हैं।

किसानों द्वारा जाम लगाने की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई और उसने किसानों को शांत करने की कोशिश की।

किसान कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला खाद दिलाने की मांग पर अड़ गए। आखिरकार कृषि विभाग के खंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द खाद दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

किसानों ने बताया कि फसल बिजाई के दौरान डीएपी खाद नहीं मिला और अब फसलों को यूरिया की जरूरत है, तो यह नहीं मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry farmers jammed due to non-availability of urea

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे