एंड्रयू यूल की कोलकाता स्थित इलेक्ट्रिकल इकाई सितंबर तक बंद होगी
By भाषा | Updated: July 12, 2021 18:26 IST2021-07-12T18:26:14+5:302021-07-12T18:26:14+5:30

एंड्रयू यूल की कोलकाता स्थित इलेक्ट्रिकल इकाई सितंबर तक बंद होगी
कोलकाता, 12 जुलाई भारी इंजीनियरिंग क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी एंड्रयू यूल एंड कंपनी ने व्यवहारिक नहीं होने के कारण दक्षिण कोलकाता के मयूरभंज इलाके में स्थित अपनी इलेक्ट्रिकल इकाई को बंद करने का फैसला किया है।
कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस इकाई को बंद करने की प्रक्रिया में दो महीने लग सकते हैं और इसके लिए संबंधित अधिकारियों से मंजूरी ली जानी है।
कंपनी के शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘‘हाल ही में बोर्ड की बैठक के दौरान कोलकाता स्थित इलेक्ट्रिकल विनिर्माण इकाई को बंद करने का फैसला किया गया, क्योंकि यह लगातार घाटे में है और इसका परिचालन अव्यवहारिक है।’’
उन्होंने कहा कि इस इकाई से कथित तौर पर प्रति वर्ष लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
सूत्र ने कहा कि कोलकाता इकाई में मुख्य रूप से स्विचगियर और ट्रांसफार्मर के उत्पादन में करीब 250 कर्मचारी कार्यरत हैं और उन सभी को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना दी जाएगी। इसके लिए धन आंतरिक संसाधनों से जुटाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।