आंध्र प्रदेश की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में 1.58 प्रतिशत रही: सामाजिक आर्थिक समीक्षा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 23:14 IST2021-05-19T23:14:55+5:302021-05-19T23:14:55+5:30

Andhra Pradesh's GDP growth rate of 1.58 percent in FY 2020-21: Socio Economic Review | आंध्र प्रदेश की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में 1.58 प्रतिशत रही: सामाजिक आर्थिक समीक्षा

आंध्र प्रदेश की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में 1.58 प्रतिशत रही: सामाजिक आर्थिक समीक्षा

अमरावती 19 मई आंध्र प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक समीक्षा के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू मूल्य पर 1.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री वाय.एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ के साथ कार्यालय में सामाजिक-आर्थिक समीक्षा जारी की। सरकार ने राज्य में लागू की जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए समीक्षा की पांच-पृष्ठ की मुख्य विशेषताएं जारी की।

इसमें कहा गया कि जब देश की जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट रही तब आंध्र प्रदेश की जीडीपी 1.58 प्रतिशत से बढ़ी। प्रति व्यक्ति आय 2020-21 में बढ़कर 1,70,215 रुपये हो गई, जो पिछले साल 1,68,480 रुपये थी।

नीति आयोग की वर्ष 2019 की ताजी रैंकिंग में आंध्र प्रदेश ने स्वच्छ पानी और स्वच्छता तथा शांति, न्याय और मजबूत संस्थानों को लागू करने में पहला स्थान हासिल किया था।

समीक्षा में कहा गया कि राज्य अच्छे स्वास्थ्य, अच्छा आर्थिक विकास, जलवायु परिवर्तन और पानी के नीचे जीवन के मामले में दूसरे स्थान पर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh's GDP growth rate of 1.58 percent in FY 2020-21: Socio Economic Review

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे