एमी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ पहले दिन ही पूर्ण अभिदान पाने में सफल
By भाषा | Updated: September 1, 2021 20:42 IST2021-09-01T20:42:49+5:302021-09-01T20:42:49+5:30

एमी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ पहले दिन ही पूर्ण अभिदान पाने में सफल
स्पेशियल्टी रसायन कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को पहले दिन ही 1.90 गुना अभिदान मिला। कंपनी के आईपीओ को खुलने के कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 65,42,342 शेयरों के आईपीओ के लिये कुल 1,24,03,176 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में 1.39 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 40 प्रतिशत तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 2.82 गुना अभिदान मिला। कंपनी के आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 60,59,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 603 से 610 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एमी ऑर्गेनिक्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 171 करोड़ रुपये जुटाए लिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।