Amul Price-Mother Dairy-Toll Tax Hike: चुनाव नतीजे से पहले दोहरी मार!, आज से दूध पीना और सड़क पर चलना महंगा, जानें क्या होगा बटुआ का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 3, 2024 17:32 IST2024-06-03T11:02:34+5:302024-06-03T17:32:57+5:30

Amul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax: ‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने सोमवार से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

Amul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax Amul increases milk prices by Rs 2 per litre Double whammy election results Drinking milk walking road expensive today know what wallet | Amul Price-Mother Dairy-Toll Tax Hike: चुनाव नतीजे से पहले दोहरी मार!, आज से दूध पीना और सड़क पर चलना महंगा, जानें क्या होगा बटुआ का हाल

सांकेतिक फोटो

HighlightsAmul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax: अमूल की दूध की नई दरें आज (सोमवार, 3 जून) से लागू होंगी।Amul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax: अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता है।Amul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax: 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है।

Amul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax: देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया है। इस बीच आज से बटुआ पर भार बढ़ गया है। भले ही लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (4 जून, 2024) को घोषित होने वाले हैं और पोल ऑफ पोल्स के एग्जिट पोल से पता चला है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट रहा है। डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाया है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा कि अमूल की दूध की नई दरें आज (सोमवार, 3 जून) से लागू होंगी।

अमूल ने गोल्ड समेत अपने सभी ब्रांड के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल के बाद मदर डेयरी और अन्य दूध उत्पादक कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं। जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है.....’’ अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता है।

देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों को अब बढ़ी हुई दर के साथ टोल चुकाना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार से टोल शुल्क में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि टोल शुल्क में यह बढ़ोतरी प्राधिकरण की सालाना प्रक्रिया का हिस्सा है।

इस प्रक्रिया के तहत एनएचएआई कई मापदंडों को ध्यान में रखते हुए टोल की नई दरों की गणना करता है। हर साल संशोधित दर को एक अप्रैल से लागू किया जाता है लेकिन इस बार आम चुनावों की प्रक्रिया जारी रहने से इसे टाल दिया गया था। इस बार टोल शुल्क में औसत पांच ​​प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए टोल शुल्क में हर साल संशोधन किया जाता है। अधिकारी ने कहा कि टोल का संशोधित उपयोगकर्ता शुल्क सोमवार से लागू हो गया है।

इसका मतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्गों एवं एक्सप्रेसवे का उपयोग करने वाले मोटर चालकों को अब अपनी सड़क यात्रा के लिए टोल केंद्रों पर अधिक पैसे चुकाने होंगे। दिल्ली-लखनऊ मार्ग से अक्सर यात्रा करने वाले विज्ञापन पेशेवर अंकुर सक्सेना ने कहा, ‘‘वाहन ईंधन की लागत पहले से ही अधिक थी।

अब टोल दरों में बढ़ोतरी से लोगों के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करना और भी महंगा हो जाएगा।’’ राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 टोल प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008 के अनुरूप उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है। इनमें से लगभग 675 सार्वजनिक वित्तपोषित शुल्क प्लाज़ा हैं जबकि 180 प्लाजा का संचालन रियायती इकाइयां करती हैं।

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की। इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि बताया गया है। सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार (तीन जून) से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू हो गई है।

दुग्ध उद्योग से जुड़े ब्रांड अमूल ने रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं ने दूध की कीमतों में वृद्धि लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद की है। मदर डेयरी ने बयान में कहा, वह ‘‘ तीन जून 2024 से सभी परिचालन बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर रही है।’’

टोंड तथा डबल टोंड दूध क्रमशः 56 रुपये और 50 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा

इसमें कहा गया कि उपभोक्ता मूल्य में वृद्धि मुख्य रूप से उत्पादकों को बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए की गई है, जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड तथा डबल टोंड दूध क्रमशः 56 रुपये और 50 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा।

फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था

भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर होंगी। टोकन दूध (थोक विक्रय दूध) 54 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा। मदर डेयरी वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है। उसने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था।

कंपनी ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद उपभोक्ता कीमतें यथावत रखी गईं। इसके अलावा देश भर में गर्मी अभूतपूर्व रही है और इससे दूध उत्पादन पर और अधिक असर पड़ने की आशंका है।’’ मदर डेयरी के अनुसार, वह दूध की बिक्री से होने वाली आय का औसतन 75-80 प्रतिशत हिस्सा खरीद में खर्च कर देती है। इससे ‘डेयरी फार्मिंग’ की निरंतरता और गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।

English summary :
Amul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax Amul increases milk prices by Rs 2 per litre Double whammy election results Drinking milk walking road expensive today know what wallet


Web Title: Amul-Mother Dairy Price Hike-Toll Tax Amul increases milk prices by Rs 2 per litre Double whammy election results Drinking milk walking road expensive today know what wallet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे