अमृतांजन हेल्थकेयर ने मीराबाई चानू, बजरंग पुनिया को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:04 IST2021-10-04T22:04:26+5:302021-10-04T22:04:26+5:30

अमृतांजन हेल्थकेयर ने मीराबाई चानू, बजरंग पुनिया को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर अमृतांजन हेल्थकेयर ने सोमवार को कहा कि उसने टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कुश्ती कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को अपने दर्द निवारक उत्पादों के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
अमृतांजन हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा, चानू और पुनिया कंपनी के शरीर दर्द के निवारण से जुड़े उत्पादों का विज्ञापन करेंगे। इसमें पीठ, जोड़ो की मांसपेशियों के दर्द निवारक स्प्रे आदि शामिल हैं।
बयान के अनुसार साझेदारी के तहत, ब्रांड एंबेसडर इन उत्पादों के लिए टेलीविजन और डिजिटल विज्ञापनों सहित अभियानों की एक श्रृंखला में शामिल होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।