एएमएनइस ओडिशा सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर रही

By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:01 IST2021-05-30T23:01:37+5:302021-05-30T23:01:37+5:30

AMNIS supplies oxygen cylinders to Odisha government | एएमएनइस ओडिशा सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर रही

एएमएनइस ओडिशा सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर रही

नयी दिल्ली 30 मई स्टील कंननी एएमएनएस ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए ओडिशा सरकार को 5,150 ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति कर रही है।

आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील (एएमएनएस) ने एक बयान में कहा कि 1,350 ऑक्सीजन सिलिंडर की पहली खेप रविवार को भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंच है। यह सिलेंडर सरकार के अधिकारियों द्वारा राज्य में वितरित किये जायेंगे।

उसने कहा कंपनी 3800 सिलिंडर की अगली खेप कुछ दिनों में ओडिशा पहुंच जायेगी।

स्टील निर्माता कंपनी ने इसके अलावा गुजरात में 250 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल भी बनाया है तथा गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा प्रतिदिन 250 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की भी आपूर्ति कर रही हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल से अबतक 9,200 टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AMNIS supplies oxygen cylinders to Odisha government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे