त्योहारी मांग शिथिल पड़ने के बीच चुनिंदा खाद्य तेलों में विदेशों के ऊंचे भाव से तेजी

By भाषा | Updated: November 12, 2020 20:05 IST2020-11-12T20:05:52+5:302020-11-12T20:05:52+5:30

Amid festive demand slackening, selected edible oils rose faster than higher prices abroad | त्योहारी मांग शिथिल पड़ने के बीच चुनिंदा खाद्य तेलों में विदेशों के ऊंचे भाव से तेजी

त्योहारी मांग शिथिल पड़ने के बीच चुनिंदा खाद्य तेलों में विदेशों के ऊंचे भाव से तेजी

नयी दिल्ली, 12 नवंबर खाद्य तेलों की त्योहारी मांग अब शिथिल पड़ने लगी है। ऐसे में बृहस्पतिवार को घरेलू बाजार में अधिकांश तेल व तिलहनों के भाव स्थिर रहे। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से सोयाबीन मिल डिलिवरी (इंदौर), सोयाबीन डीगम, कच्चा पाम तेल और बिनौला तेल जैसे चुनिंदा खाद्य तेलों में तेजी देखने को मिली।

घरेलू बाजार में सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 150 रुपये बढ़कर 10,800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इसी तरह सोयाबीन तेल डीगम 180 रुपये बढ़कर 10,130 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला 100 रुपये बढ़कर 9,100 रुपये प्रति क्विंटल और बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 120 रुपये बढ़कर 9,620 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हल्के तेलों (सॉफ्ट ऑयल) की भारी कमी चल रही है। ऐसे में शिकागो बाजार बुधवार की रात चार प्रतिशत बढ़त में रहा। मलेशिया का बाजार भी बृहस्पतिवार को डेढ़ प्रतिशत ऊंचा रहा।

विदेशी बाजारों में सोयाबीन डीगम एक हजार डॉलर प्रति टन और सीपीओ 885 डॉलर प्रति टन रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि आयात शुल्क के बाद देश में सोयाबीन डीगम का भाव 10,600 रुपये प्रति क्विंटल और सीपीओ का भाव 9,550 रुपये प्रति क्विंटल पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि खाद्य तेलों के आयात शुल्क मूल्य में शुक्रवार को संशोधन किया जाने वाला है। उन्होंने कहा कि आयातित तेलों के भाव घरेलू स्तर से ऊपर चल रहे हैं। ऐसे में इनकी खपत नहीं हो पा रही है और ये बिना बिके रह जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र और कर्नाटक में सनफ्लावर तेल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 15 प्रतिशत नीचे बिक रहा है। सरसों तेल के बारे में उन्होंने बताया कि मांग अच्छी चल रही है। सर्दियों के चलते आने वाले समय में भी मांग बनी रहने के अनुमान हैं।

जयपुर में हाजिर में सरसों भाव 6280 से 6285 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। हालांकि, वायदा में इसका भाव तोड़कर 6104 रुपये प्रति क्विंटल पर ला दिया गया है। आगरा मंडी में बिचौलिये नाफेड से माल उठाकर 6700 रुपये की दर से बाजार में झोंक रहे हैं। इसके बीच हाफेड 5,550 से 5,600 रुपये के बीच माल बेच रही है। इसका सीधा फायदा वायदा कारोबार वाले उठा रहे हैं। नेफेड के पास 5,713 रुपये की बोली आई है।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,225 - 6,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,400- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,095 - 2,155 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,865 - 2,015 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,985 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,800 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,130 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,100 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,620 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,400 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,650 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,340 - 4,400 लूज में 4,220 -- 4,250 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amid festive demand slackening, selected edible oils rose faster than higher prices abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे