अमेरिकाः ईंधन, खाने-पीने का सामान और घरों का किराया बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़कर चार दशक के शीर्ष स्तर पर, जून, 2022 में 9.1 प्रतिशत, जानें कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2022 09:23 PM2022-07-13T21:23:13+5:302022-07-13T21:24:42+5:30

सरकार की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून, 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति एक साल पहले की तुलना में 9.1 प्रतिशत बढ़ गई।

America Inflation rises 1981 highest level four decades increase in fuel, food and house rent, 9-1 percent in June 2022 | अमेरिकाः ईंधन, खाने-पीने का सामान और घरों का किराया बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़कर चार दशक के शीर्ष स्तर पर, जून, 2022 में 9.1 प्रतिशत, जानें कारण

अमेरिका में पिछले कुछ महीनों से मुद्रास्फीति लगातार बढ़ती रही है।

Highlightsयह वर्ष 1981 के बाद की सर्वाधिक मुद्रास्फीति वृद्धि है। मई महीने में सालाना आधार पर मुद्रास्फीति 8.6 प्रतिशत बढ़ी थी।मई की तुलना में जून में मासिक आधार पर मुद्रास्फीति 1.3 प्रतिशत बढ़ी है।

वाशिंगटनः ईंधन, खाने-पीने का सामान और घरों का किराया बढ़ने से जून के महीने में अमेरिका की मुद्रास्फीति बढ़कर चार दशक के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई। सरकार की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून, 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति एक साल पहले की तुलना में 9.1 प्रतिशत बढ़ गई।

 

यह वर्ष 1981 के बाद की सर्वाधिक मुद्रास्फीति वृद्धि है। इसके पहले मई महीने में सालाना आधार पर मुद्रास्फीति 8.6 प्रतिशत बढ़ी थी। मई की तुलना में जून में मासिक आधार पर मुद्रास्फीति 1.3 प्रतिशत बढ़ी है। इसके पहले मई में मुद्रास्फीति अप्रैल की तुलना में एक प्रतिशत बढ़ी थी। अमेरिका में पिछले कुछ महीनों से मुद्रास्फीति लगातार बढ़ती रही है।

जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से परिवारों की जीवनयापन लागत बढ़ गई है। खासतौर पर निम्न आय एवं अश्वेत समुदाय पर इसकी मार ज्यादा देखी जा रही है। बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को भी हरकत में आना पड़ा है। पिछले महीने फेडरल रिजर्व ने नीतिगत दर में बढ़ोतरी की थी और नए आंकड़े सामने आने के बाद एक और बढ़ोतरी की आशंका जताई जाने लगी है।

फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पावेल पहले ही कह चुके हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी से पीछे हटने का फैसला तभी लिया जाएगा जब मुद्रास्फीति में गिरावट आने के पुख्ता सबूत नजर आने लगें। कई महीनों तक मुद्रास्फीति के आंकड़ों में गिरावट आने को ही पुख्ता सबूत माना जाएगा। 

Web Title: America Inflation rises 1981 highest level four decades increase in fuel, food and house rent, 9-1 percent in June 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे