अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर: सेंसेक्स 372 अंक टूटा, निफ्टी में बीते आठ साल की सबसे ज्यादा गिरावट

By भाषा | Published: May 13, 2019 05:58 PM2019-05-13T17:58:02+5:302019-05-13T17:58:02+5:30

हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया और हीरो मोटोकार्प का शेयर मूल्य 0.87 प्रतिशत तक बढ़ गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों का घरेलू निवेशकों पर असर पड़ा। अमेरिका- चीन के बीच व्यापार वार्ता से जुड़े समाचारों को देखते हुये चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजार भी गिरावट में रहे। 

America-Chin trade war: Sensex down 372 point, nifty suffers longest decline in 8 years | अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर: सेंसेक्स 372 अंक टूटा, निफ्टी में बीते आठ साल की सबसे ज्यादा गिरावट

image source- Money control.com

Highlightsप्रतिशत की यदि बात की जाये तो सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में 9.39 प्रतिशत की दर्ज की गई।आईटीसी कंपनी के शेयर में 2.64 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार नौवें कारोबारी दिन गिरावट का रुख रहा। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है। आखिरी दौर की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 372 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक टूट गये। कारोबार के अंतिम समय में आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे अधिक वजन रखने वाले शेयरों में बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स तेजी से नीचे आ गया।

प्रतिशत की यदि बात की जाये तो सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में 9.39 प्रतिशत की दर्ज की गई। कारोबार के दौरान इसमें 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में वजन रखने वाले अन्य शेयरों में यस बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक प्रमुख रहे जिनके शेयरों में 5.58 प्रतिशत तक की गिरावट रही। कारोबार के शुरुआती दौर में सीमित दायरे में रहने के बाद बीएसई का 30- शेयरों पर आधारित सूचकांक अंतिम घंटे में तेजी से लुढ़कता हुआ 372.17 अंक यानी 0.99 प्रतिशत घटकर 37,090.82 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान दिन में यह ऊंचे में 37,583.57 अंक और नीचे में 36,999.84 अंक तक गया। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी कारोबार की समाप्ति पर 130.70 अंक यानी 1.16 प्रतिशत घटकर 11,148.20 अंक पर बंद हुआ। 

आईटीसी कंपनी के शेयर में 2.64 प्रतिशत तक की गिरावट रही। कंपनी ने आज अपने तिमाही परिणाम जारी किये। मार्च में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.72 प्रतिशत बढ़कर 3,481.90 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को प्रोन्नत कर आईटीसी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बना दिया।

वाई.सी. देवेश्वर के निधन के बाद यह कदम उठाया गया। लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में एचडीएफसी का शेयर 1.06 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही के आंकड़ों में उसका एकल शुद्ध लाभ 26.8 प्रतिशत बढ़कर 2,862 करोड़ रुपये हो गया।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया और हीरो मोटोकार्प का शेयर मूल्य 0.87 प्रतिशत तक बढ़ गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों का घरेलू निवेशकों पर असर पड़ा। अमेरिका- चीन के बीच व्यापार वार्ता से जुड़े समाचारों को देखते हुये चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजार भी गिरावट में रहे। 

Web Title: America-Chin trade war: Sensex down 372 point, nifty suffers longest decline in 8 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे