राज्यों को रेमडेसिविर की आवंटन योजना में संशोधन दवा की उपलब्घता बढ़ने की वजह से: गौडा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 16:55 IST2021-04-30T16:55:57+5:302021-04-30T16:55:57+5:30

Amendment in the allocation scheme of Remedesvir to the states due to increasing availability of medicine: Gowda | राज्यों को रेमडेसिविर की आवंटन योजना में संशोधन दवा की उपलब्घता बढ़ने की वजह से: गौडा

राज्यों को रेमडेसिविर की आवंटन योजना में संशोधन दवा की उपलब्घता बढ़ने की वजह से: गौडा

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौडा ने शुक्रवार को कहा कि वायरल रोधी दवा रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ने के बाद इसकी आवंटन योजना में संशोधन किया गया है। दवा का उत्पादन बढ़ने के बाद इसकी उपलब्धता बढ़ी है।

केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने कहा रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ने से कोरोना वायरस महामारी का अधिक गहराई से समाधान हो सकेगा।

रेमडेसिविर का कोविड- 19 के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है।

गौडा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रेमडेसिविर की बढ़ी हुई उपलब्धता का पूरी गहराई के साथ समीक्षा करने के बाद सभी राज्यों को इसकी आवंटन योजना में संशोधन किया गया। रेमडेसिविर की उपलबधता बढ़ने से अब महामारी के खिलाफ लड़ाई का गहराई से समाधान हो सकेगा।’’

गौडा ने कहा कि 21 से 30 अप्रैल के बीच राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को 18 लाख रेमडेसिविर की खुराक आवंटित की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amendment in the allocation scheme of Remedesvir to the states due to increasing availability of medicine: Gowda

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे