अंबाला-कोटपुतली एक्सप्रेसवे मार्च 2022 तक चालू होने की संभावना

By भाषा | Updated: September 6, 2021 22:52 IST2021-09-06T22:52:36+5:302021-09-06T22:52:36+5:30

Ambala-Kotputli Expressway likely to be operational by March 2022 | अंबाला-कोटपुतली एक्सप्रेसवे मार्च 2022 तक चालू होने की संभावना

अंबाला-कोटपुतली एक्सप्रेसवे मार्च 2022 तक चालू होने की संभावना

नयी दिल्ली, छह सितंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि 313 किलोमीटर लंबे अंबाला - कोटपुतली राजमार्ग के मार्च 2022 तक जनता के लिए चालू हो जाने की संभावना है और इसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

गडकरी ने मंत्रालय, एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि देश में विश्व स्तर की सड़क अवसंरचना मुहैया कराना उनका सामूहिक मिशन है।

उन्होंने कहा कि 11,000 करोड़ रुपये के निवेश से 313 किलोमीटर लंबा अंबाला - कोटपुतली राजमार्ग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सड़क ढांचे को बदल देगा।

उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मार्च 2022 तक इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़क अवसंरचना को पहले से कहीं ज्यादा तेज, सुरक्षित और टिकाऊ तरीके से विकसित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambala-Kotputli Expressway likely to be operational by March 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे