अमेजन 8.45 अरब डॉलर में एमजीएम का अधिग्रहण करेगी

By भाषा | Updated: May 26, 2021 23:42 IST2021-05-26T23:42:10+5:302021-05-26T23:42:10+5:30

Amazon to acquire MGM for $ 8.45 billion | अमेजन 8.45 अरब डॉलर में एमजीएम का अधिग्रहण करेगी

अमेजन 8.45 अरब डॉलर में एमजीएम का अधिग्रहण करेगी

लास एंजिलिस/नयी दिल्ली, 26 मई अमेजन और एमजीएम ने बुधवार को एक निर्णायक विलय समझौता करने की घोषणा की। इसके तहत अमेजन 8.45 अरब डॉलर में एमजीएम का अधिग्रहण करेगी।

अमेजन ने कहा कि वह एमजीएम की प्रतिभाशाली टीम के साथ स्टूडियो की व्यापक सूची में से कहानियों की नये सिरे से कल्पना और विकास करेगी।

मेट्रो गोल्डविन मायेर जिसे लोग एमजीएम नाम से बेहतर जानते हैं, हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक है और उसके खाते में 4,000 से ज्यादा लोकप्रिय फिल्में दर्ज हैं। इनमें 'बेसिक इंस्टीक्ट', 'क्रीड', 'जेम्स बांड', 'मूनस्ट्रक', 'रेजिंग बुल', 'साइलेंस ऑफ दि लैंब्स', रॉकी, 'द 'पिंक पैंथर', 'टूम्ब रेडर' शामिल हैं।

प्राइम वीडियो और अमेजन स्टूडियोज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माइक हॉपकिन्स ने कहा कि एमजीएम 17,000 टीवी शो का भी निर्माण कर चुकी है जिनमें 'फर्गो', 'द हैंडमेड्स टेल' और 'वाइकिंग्स' शामिल हैं। स्टूडियो 180 से ज्यादा ऑस्कर और 100 से ज्यादा ऐमी पुरस्कार भी जीत चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon to acquire MGM for $ 8.45 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे