अमेज़ॅन इंडिया ने केरल में महिला-परिचालित दो डिलीवरी केंद्र शुरू किए

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:37 IST2021-07-06T16:37:32+5:302021-07-06T16:37:32+5:30

Amazon India launches two women-run delivery centers in Kerala | अमेज़ॅन इंडिया ने केरल में महिला-परिचालित दो डिलीवरी केंद्र शुरू किए

अमेज़ॅन इंडिया ने केरल में महिला-परिचालित दो डिलीवरी केंद्र शुरू किए

तिरुवनंतपुरम, छह जुलाई रोजगार से महिला सशक्तीकरण प्रतिबद्धता के अंतर्गत अमेज़ॅन इंडिया न केरल में दो पूरी तरह नारी शक्ति द्वारा परिचालित दो डिलीवरी स्टेशन शुरु किए है।

अरनमुला (पथनमथिट्टा जिला) और कोडुंगल्लूर (त्रिशूर जिला) कस्ब में बनाए गए ये डिलीवरी केंद्र डिलीवरी सेवा भागीदार (डीएसपी) द्वारा संचालित हैं। ये 50 से अधिक महिलाओं को नौकरी के अवसर प्रदान कर रहे हैं।

एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया है कि इन सभी महिला डिलीवरी स्टेशनों का शुभारंभ लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में महिलाओं के लिए अवसरों को बढ़ाने के अमेज़ॅन इंडिया के प्रयासों के अनुरूप है, जबकि इसकी विविधता, समानता और समावेशिता (डीईआई) प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

कंपनी के चेन्नई और कडी, गुजरात में दो महिला-चालित डिलीवरी स्टेशन पहले से काम कर रहे हैं।

इन स्टेशनों के शुभारंभ पर, अमेज़ॅन इंडिया के लास्ट माइल ऑपरेशंस के निदेशक, प्रकाश रोचलानी ने कहा, ‘‘हमारे पास हजारों महिलाएं हैं जो हमारे संचालन नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और अमेज़ॅन के साथ अपने पेशेवर जीवन में संपन्न हो रही हैं।’’

अरनमुला में महिलाओं द्वारा परिचालित डिलीवरी स्टेशन की एक महिला डिलीवरी सहयोगी माया विनोद ने कहा कि एक डिलीवरी सहयोगी होने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अन्य महिलाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित करने और उन्हें यह दिखाने के लिए आभारी हूं कि वे भी अपने सपनों को हासिल कर सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon India launches two women-run delivery centers in Kerala

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे