वस्तुओं की फर्जी समीक्षा के लिए ब्रिटेन के नियामक के निशाने पर अमेजन, गूगल

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:33 IST2021-06-25T17:33:32+5:302021-06-25T17:33:32+5:30

Amazon, Google under fire from UK regulator for fake reviews of goods | वस्तुओं की फर्जी समीक्षा के लिए ब्रिटेन के नियामक के निशाने पर अमेजन, गूगल

वस्तुओं की फर्जी समीक्षा के लिए ब्रिटेन के नियामक के निशाने पर अमेजन, गूगल

लंदन, 25 जून (एपी) ब्रिटेन के नियामकों ने शुक्रवार को कहा कि वे गूगल और अमेजन द्वारा ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध उत्पादों और सेवाओं की फर्जी समीक्षाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने के आरोपों की जांच कर रहे हैं।

प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण ने कहा कि उसने दोनों कंपनियों के खिलाफ इस बात के लिए औपचारिक जांच शुरू की है, कि क्या उन्होंने खरीदारों के हितों की रक्षा में विफल रहते हुए ब्रिटेन के उपभोक्ता कानून को तोड़ा है।

नियामक ने पिछले साल कुछ बड़ी वेबसाइटों पर फर्जी समीक्षाओं से जुड़े मामलों के देखना शुरू किया था। गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप सामने आने के बाद से ऑनलाइन खरीददारी तेजी से बढ़ी है।

नियामक की मुख्य कार्यकारी एंड्रिया कोसेली ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी चिंता यह है कि फर्जी समीक्षाओं को पढ़कर और फिर उन सिफारिशों के आधार पर लाखों ऑनलाइन ग्राहकों को गुमराह करके उनका पैसा खर्च कराया जा सकता है।’’

गूगल और अमेजन ने कहा कि वे जांच में ब्रिटेन के नियामकों की पूरी मदद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon, Google under fire from UK regulator for fake reviews of goods

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे