Akshaya Tritiya 2024 gold price: अक्षय तृतीया पर सोने की जमकर खरीदारी, सोने और स्वर्ण आभूषणों की मांग, कई शहर में दाम 71000 रुपये प्रति 10 ग्राम, देखें आंकड़े
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2024 14:14 IST2024-05-11T14:13:28+5:302024-05-11T14:14:26+5:30
Akshaya Tritiya 2024 gold price: अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा, ‘‘हमें देश भर से खासकर दक्षिणी क्षेत्र से अच्छी ग्राहकी की खबरें मिल रही हैं, क्योंकि अक्षय तृतीया दक्षिण में सोना खरीदने के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है।’’

file photo
Akshaya Tritiya 2024 gold price: सोने की कीमतें पिछले साल की तुलना में 15-17 प्रतिशत बढ़ने के बावजूद अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को सोने और स्वर्ण आभूषणों की मांग बनी रही। आभूषणों की खरीदारी के लिए शुभ दिन माने जाने वाले अक्षय तृतीया पर खुदरा विक्रेता दुकानों में दिनभर खरीदारों की खासी भीड़ देखी गई। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा, ‘‘हमें देश भर से खासकर दक्षिणी क्षेत्र से अच्छी ग्राहकी की खबरें मिल रही हैं, क्योंकि अक्षय तृतीया दक्षिण में सोना खरीदने के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है।’’
मेहरा ने कहा, ‘‘हालांकि हम मात्रा के लिहाज से कारोबार में पांच से सात प्रतिशत की हल्की गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि बृहस्पतिवार से सोने की कीमतों में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है।’’ सोने की कीमतें शुक्रवार को 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक रहीं, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसमें 15-17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
मेहरा ने कहा कि दक्षिण में शादी के भारी आभूषणों की अधिक मांग रही जबकि उत्तर तथा अन्य क्षेत्रों में हल्के वजन वाले आभूषणों की मांग देखी गई। विश्व स्वर्ण परिषद के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन जैन ने कहा कि जनवरी-मार्च में आभूषणों की मांग में मामूली वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल काफी शांत महीना रहा। पीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने भी कहा कि सोने की ऊंची कीमतों का मांग पर कोई असर नहीं पड़ा है।