एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जुर्माना मामले में: टीडीसैट ने मंगलवार को सुनवाई नहीं की
By भाषा | Updated: October 26, 2021 17:36 IST2021-10-26T17:36:50+5:302021-10-26T17:36:50+5:30

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जुर्माना मामले में: टीडीसैट ने मंगलवार को सुनवाई नहीं की
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने मंगलवार को उसके समक्ष सूचीबद्ध किसी भी मामले की सुनवाई नहीं की। इसमें भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पर 3,050 करोड़ रुपये के जुर्माने से जुड़ा मामला भी शामिल है।
टीडीसैट के एक नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि न्यायाधिकरण आज यानी 26 अक्टूबर, 2021 को सुनवाई नहीं करेगा।’’
हालांकि, टीडीसैट के नोटिस में कोई कारण नहीं बताया गया है।
न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह की अध्यक्षता वाली टीडीसैट की पीठ ने 12 अक्टूबर को मामले को सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया था और बैंक गारंटी को अगली तारीख तक नहीं भुनाने को कहा था।
दूरसंचार विभाग के अनुसार, कंपनियों को 21 अक्टूबर तक जुर्माना भरना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।