एयरटेल ने ओडिशा में मोबाइल नेटवर्क का उन्नयन किया
By भाषा | Updated: June 15, 2021 18:12 IST2021-06-15T18:12:57+5:302021-06-15T18:12:57+5:30

एयरटेल ने ओडिशा में मोबाइल नेटवर्क का उन्नयन किया
भुवनेश्वर, 15 जून दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसने ओडिशा में अपने मोबाइल नेटवर्क का उन्नयन किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नेटवर्क क्षमता बढ़ाने के लिए 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग भी शुरू कर दिया है।
एयरटेल ने कहा कि इस तैनाती से बेहतर नेटवर्क उपलब्धता और बेहतर डेटा गति सुनिश्चित होगी, जिससे शहरी क्षेत्रों में घरों और इमारतों के अंदर बेहतर कवरेज मिलेगा।
बयान के मुताबिक इस उन्नयन से राजमार्गों और रेल मार्गों के साथ व्यापक कवरेज मिलेगा और साथ ही गांवों में भी एयरटेल के नेटवर्क की पहुंच बढ़ेगी। कंपनी ने हाल की नीलामी में ओडिशा सर्किल के लिए 16.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा था। उसके पास अब कुल इस सर्किल में सबसे ज्यादा कुल 63.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है।
ओडिशा सर्किल में उसक एक करोड़ से अधिक कनेक्शन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।