एयरटेल ने नोकिया के साथ 5जी ट्रायल के दौरान 1,000 एमबीपीएस से ज्यादा की रफ्तार दर्ज की

By भाषा | Updated: July 12, 2021 19:16 IST2021-07-12T19:16:41+5:302021-07-12T19:16:41+5:30

Airtel registers over 1,000 Mbps speed during 5G trial with Nokia | एयरटेल ने नोकिया के साथ 5जी ट्रायल के दौरान 1,000 एमबीपीएस से ज्यादा की रफ्तार दर्ज की

एयरटेल ने नोकिया के साथ 5जी ट्रायल के दौरान 1,000 एमबीपीएस से ज्यादा की रफ्तार दर्ज की

नयी दिल्ली, 12 जुलाई दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल ने मुंबई में 5जी फील्ड परीक्षण के दौरान फिनलैंड की कंपनी नोकिया के नेटवर्क उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए एक गिगाबिट प्रति सेकेंड (1,000 एमबीपीएस) से ज्यादा की रफ्तार दर्ज की।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी मुंबई के लोअर परेल इलाके के फीनिक्स मॉल में 5जी का लाइव ट्रायल कर रही है।संपर्क करने पर, नोकिया के प्रवक्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि की।

एक स्रोत ने कहा, "एयरटेल दूरसंचार विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार नोकिया के 5जी नेटवर्क उपकरणों का इस्तेमाल कर 3,500 मेगाहर्ट्ज रेडियो स्पेक्ट्रम बैंड में परीक्षण कर रही है। ट्रायल में अत्यंत निम्न विलंब के साथ एक जीबीपीएस से ज्यादा की रफ्तार हासिल हुई है।"

दूरसंचार विभाग ने हाल ही में एयरटेल को 3500 मेगाहर्ट्ज, 28 गिगाहर्ट्ज और 700 मेगाहर्ट्ज में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 5G परीक्षण हेतु रेडियो तरंग आवंटित किया था।

इस साल की शुरुआत में, एयरटेल 1,800 मेगाहर्ट्ज बैंड में उदारीकृत स्पेक्ट्रम का उपयोग करके हैदराबाद में जीवंत नेटवर्क पर 5जी सेवा का परीक्षण करने वाली दूरसंचार क्षेत्र की पहली कंपनी बन गयी थी।

स्रोत ने कहा, "एयरटेल और नोकिया जल्द ही कोलकाता में 5जी परीक्षण शुरू करने की योजना बना रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel registers over 1,000 Mbps speed during 5G trial with Nokia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे