एयरटेल ने डिज़नी प्लस हॉटस्टार सदस्यता वाली पेशकश की कीमतें बढ़ाईं

By भाषा | Updated: September 17, 2021 00:01 IST2021-09-17T00:01:34+5:302021-09-17T00:01:34+5:30

airtel hikes prices of disney plus hotstar subscription offer | एयरटेल ने डिज़नी प्लस हॉटस्टार सदस्यता वाली पेशकश की कीमतें बढ़ाईं

एयरटेल ने डिज़नी प्लस हॉटस्टार सदस्यता वाली पेशकश की कीमतें बढ़ाईं

नयी दिल्ली 16 सितंबर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मनोरंजन ऐप डिज़नी प्लस हॉटस्टार की सदस्यता से साथ आने वाले अपने पैक प्लान की कीमतों को बृहस्पतिवार को बढ़ा दिया। कंपनी ने यह वृद्धि मनोरंजन एप द्वारा अपने सदस्यता मूल्य में किये गए बदलाव के कारण की है।

एयरटेल ने 28 दिनों की लिए वैध डिज़नी प्लस हॉटस्टार वाले अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान को 448 रुपये से बढ़ाकर 499 रुपये और 56 दिनों की वैधता वाले 599 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 699 रुपये कर दिया है।

इसके अलावा इसी सदस्यता के साथ एक साल की अवधि के लिए आने वाले 2,698 रुपये के प्लान की कीमत को भी बढ़ाकर 2,798 रुपये कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि एयरटेल ने डिज़नी प्लस हॉटस्टार द्वारा किये गए मूल्य में बदलाव को आगे अपने ग्राहकों को पहुंचा दिया है और वर्तमान में पेश किए जा रहे लाभों में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया है।

वही डिज़नी प्लस हॉटस्टार ने इस बारे में फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: airtel hikes prices of disney plus hotstar subscription offer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे