एयरटेल बिजनेस, आईबीएम ने पांच दूध कंपनियों के लिए हाइब्रिड क्लाउड समाधान तैयार किया
By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:38 IST2021-12-22T21:38:23+5:302021-12-22T21:38:23+5:30

एयरटेल बिजनेस, आईबीएम ने पांच दूध कंपनियों के लिए हाइब्रिड क्लाउड समाधान तैयार किया
बेंगलुरु, 22 दिसंबर भारती एयरटेल की बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) इकाई एयरटेल बिजनेस और आईबीएम ने दूध उत्पादक कंपनियों (एमपीसी) के एक समूह के लिए हाइब्रिड क्लाउड समाधान तैयार करने को लेकर साझेदारी की है।
इस संबंध में जारी संयुक्त बयान के अनुसार यह समाधान एयरटेल क्लाउड और आईबीएम पावर सर्वर का लाभ उठाने के साथ एमपीसी के डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिए ईआरपी और अन्य प्रमुख अनुप्रयोगों की बढ़ावा देगा।
इन पांच बड़े एमपीसी में राजस्थान में पाया, गुजरात में माही, आंध्र प्रदेश में श्रीजा, पंजाब में बानी और उत्तर प्रदेश में सहज शामिल हैं।
बयान के अनुसार एयरटेल-आईबीएम का हाइब्रिड क्लाउड मंच एमपीसी के सदस्य दूध उत्पादक किसानों को प्रदान किए गए समर्थन को मजबूत करने में सक्षम बनाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।