एयरटेल अफ्रीका ने तंजानिया में अपने टावरों को 1,279.6 करोड़ में बेचा

By भाषा | Updated: June 2, 2021 17:01 IST2021-06-02T17:01:42+5:302021-06-02T17:01:42+5:30

Airtel Africa sells its towers in Tanzania for Rs 1,279.6 crore | एयरटेल अफ्रीका ने तंजानिया में अपने टावरों को 1,279.6 करोड़ में बेचा

एयरटेल अफ्रीका ने तंजानिया में अपने टावरों को 1,279.6 करोड़ में बेचा

नयी दिल्ली दो जून एयरटेल अफ्रीका ने कहा कि उसने तंजानिया में समूह से जुडे अपने टावरों को 1,279.6 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि यह कदम हल्के संपत्ति व्यापार मॉडल और मुख्य ग्राहकों को संचालन में आ रही दिक्कतों पर ध्यान केंद्रित करने के लिये लिया गया है।

कंपनी अफ्रीका के 14 देशों में दूरसचांर और मोबाइल मुद्रा सेवाएं प्रदानी करती है। उसके तंजानिया टॉवर पोर्टफोलियो में लगभग 1,400 टावर शामिल हैं, जो समूह के वायरलेस दूरसंचार अवसंरचना नेटवर्क का हिस्सा हैं।

एयरटेल अफ्रीका ने बुधवार को एक बयान में कहा,‘‘एयरटेल तंजानिया से जुड़े टावर पोर्टफोलियो को एसबीए कम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की एक संयुक्त उद्यम कंपनी को बेचा गया है।’’

समझौते की शर्तो के अनुसार एयरटेल तंजानिया एक अलग व्यवस्था के तहत टावरों पर अपने उपकरणों का विकास, रखरखाव और संचालन जारी रखेगी।

एयरटेल ने कहा कि बिक्री समझौता 17.5 करोड़ डॉलर का है, जिसमें से लगभग 15.75 करोड़ डॉलर पहली समापन तिथि (समूह के चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में) देने होंगे जबकि शेष रकम बचे टावरों के हस्तांतरण के साथ किस्तों में देनी होगी ।

एयरटेल ने कहा, ‘‘समझौते के तहत मिलने वाली रकम में से करीब 6 करोड़ डॉलर तंजानिया में नेटवर्क और बिक्री के बुनियादी ढांचे में निवेश करने और तंजानिया सरकार को वितरण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।’’

वही बाकी रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel Africa sells its towers in Tanzania for Rs 1,279.6 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे