एयर इंडिया की पायलट यूनियनों ने प्रबंधन से तीन दिन के भीतर वेतन कटौती वापस लेने को कहा
By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:42 IST2021-11-29T22:42:05+5:302021-11-29T22:42:05+5:30

एयर इंडिया की पायलट यूनियनों ने प्रबंधन से तीन दिन के भीतर वेतन कटौती वापस लेने को कहा
मुंबई, 29 नवंबर एयर इंडिया के पायलटों की यूनियनों - आईपीजी और आईसीपीए ने सोमवार को एयरलाइन के प्रबंधन को तीन दिनों के भीतर ‘अवैध’ वेतन कटौती को वापस लेने या औद्योगिक कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी।
दोनों यूनियनों - इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) पायलटों के लिए पूर्ण वेतन बहाली की मांग कर रही हैं। पिछले साल अप्रैल में महामारी के पायलटों का वेतन ‘55 प्रतिशत’ घटा दिया गया था।
दोनों यूनियनें एयर इंडिया में सम्मलित रूप से लगभग 1,000 पायलटों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती हैं।
घाटे में चल रही एयर इंडिया फिलहाल सरकार के नियंत्रण में है लेकिन जल्द ही इसे अपने नए मालिक टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।