एयर इंडिया कर्मचारी संघ की उनके पीएफ ट्रस्ट की फारेंसिंक जांच की मांग, संदिग्ध निवेश से हुआ नुकसान

By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:33 IST2021-05-26T20:33:41+5:302021-05-26T20:33:41+5:30

Air India Employees Union demands forensic investigation of their PF Trust, loss due to suspicious investment | एयर इंडिया कर्मचारी संघ की उनके पीएफ ट्रस्ट की फारेंसिंक जांच की मांग, संदिग्ध निवेश से हुआ नुकसान

एयर इंडिया कर्मचारी संघ की उनके पीएफ ट्रस्ट की फारेंसिंक जांच की मांग, संदिग्ध निवेश से हुआ नुकसान

मुंबई, 26 मई एयर इंडिया कर्मचारी संघों के संयुक्त कार्रवाई मंच ने मंगलवार को एयरलाइन के भविष्य निधि ट्रस्ट के खातों की स्वतंत्र रूप से फारेंसिंक जांच कराने की मांग की। उसका आरोप है कि ट्रस्ट के संदिग्ध और सवालिया निवेश की वजह से उसे ‘‘भारी नुकसान’’ हुआ है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भेजे ई-मेल में कर्मचारी संघों के मंच ने उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। हरदीप पुरी से दोनों पीएफ ट्रस्ट - एक पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस का और दूसरा एयर इंडिया का - से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप की अपील की गई है।

मंत्री को भेजे ई-मेल में कहा गया है, ‘‘हम हमारी दोनों पीएफ ट्रस्ट - एआईईपीएफ और आईएईपीएफ ट्रस्ट से जुड़े संकट को लेकर आपकी मदद और दिशा दिखाने वाले सुझाव पाने के लिए आपको लिखने पर मजबूर हुए हैं। ये दोनों ट्रस्ट संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़े ट्रस्टों में से एक हैं।"

पीटीआई-भाषा के पास उपलब्ध ई-मेल संबंधी जानकारी के मुताबिक इसमें लिखा गया है, "यह हम सभी संघों के लिए एक स्तब्ध करने वाली बात है, हममें से कई इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया पीएफ ट्रस्ट के रोजमर्रा के कामकाज में शामिल नहीं थे या हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि दिवालिया हो चुकीं आईएलएफएस और दीवान हाउसिंग फाइनेंस सहित अन्य कंपनियों में किये गये संदिग्ध निवेश की वजह से दोनों ट्रस्ट को भारी नुकसान हो रहा है।"

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इन आरोपों और दोनों निधि ट्रस्ट के खातों की फारेंसिंक जांच की मांग से जुड़े पीटीआई-भाषा के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "ये सभी संगठन के आंतरिक मामले हैं जिन पर हम टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।"

पूर्ववर्ती एयर इंडिया और पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के दो अलग-अलग भविष्य निधि ट्रस्ट हैं जो 1925 के भविष्य निधि अधिनियम द्वारा शासित होते हैं।

पहले की एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का एक अकेली इकाई नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में विलय कर दिया गया और बाद में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया।

कर्मचारी संघों का मंच पायलटों, इंजीनियरों, चालक दल के सदस्यों और अन्य कर्मियों सहित एयर इंडिया के 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है।

मंच ने कहा कि उसे यह भी पता चला कि अनुषंगी कंपनियां करीब 14 साल पहले अलग कानूनी इकाइयां बनने के बावजूद मुख्य एआईईपीएफ/आईएईपीएफ ट्रस्ट का हिस्सा बनी रहीं, उन्हें इन ट्रस्ट से सेवानिवृत्ति पर पैसे मिलते रहे, जबकि इन सालों में इन कंपनियों से पीएफ ट्रस्ट को उसके लिए समय-समय पर योगदान नहीं मिला।"

ई-मेल में कहा गया कि एयर इंडिया के हजारों कर्मचारियों ने इन दोनों पीएफ ट्रस्ट में अपनी पूरे जीवन की कमाई जमा की हुई है और इस तरह के नुकसान से उनकी पूंजी का मूल्य कम हो जाएगा जिससे ट्रस्ट दिवालिया हो जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India Employees Union demands forensic investigation of their PF Trust, loss due to suspicious investment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे