भारतीय वाहन क्षेत्र को दुनिया में शीर्ष पर लाने का लक्ष्य: गडकरी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:08 IST2021-11-12T21:08:06+5:302021-11-12T21:08:06+5:30

Aiming to bring Indian auto sector to the top of the world: Gadkari | भारतीय वाहन क्षेत्र को दुनिया में शीर्ष पर लाने का लक्ष्य: गडकरी

भारतीय वाहन क्षेत्र को दुनिया में शीर्ष पर लाने का लक्ष्य: गडकरी

बेंगलुरु, 12 नवंबर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उनका मकसद भारतीय वाहन उद्योग को इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात के लिहाज से पांच साल में दुनिया में शीर्ष स्थान पर लाना है।

गडकरी ने कहा, ‘‘भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। इस समय हमारे वाहन उद्योग का कारोबार 7.5 लाख करोड़ रुपये है। पांच साल के भीतर यह 15 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगा और यह उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार, निर्यात, राज्य तथा केंद्र सरकार के लिए राजस्व सृजित कर रहा है।’’

उन्होंने अनंतकुमार स्मृति व्याख्यान के पहले संस्करण में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि उनका दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता पांच वर्षों में इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर, बस, ऑटोरिक्शा और ट्रकों के निर्यात के लिए भारतीय वाहन उद्योग को दुनिया में शीर्ष देश बनाने की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य निर्यात बढ़ाना, आयात कम करना है और साथ ही हम पर्यावरण के बारे में भी सतर्क हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aiming to bring Indian auto sector to the top of the world: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे