एग्रोटेक स्टार्ट-अप एकग्रोमलिन ने निवेशकों से जुटाये दो करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: December 28, 2020 19:58 IST2020-12-28T19:58:32+5:302020-12-28T19:58:32+5:30

Agrotech start-up Ekgromlin raised Rs 2 crore from investors | एग्रोटेक स्टार्ट-अप एकग्रोमलिन ने निवेशकों से जुटाये दो करोड़ रुपये

एग्रोटेक स्टार्ट-अप एकग्रोमलिन ने निवेशकों से जुटाये दो करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्ट अप एकग्रोमलिन ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम एशिया के निवेशकों से दो करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि वह इस पूंजी को तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में 500 माइक्रो-फार्म स्थापित करने में उपयोग करेगी।

कंपनी मुख्य रूप से पशुपालन और एक्वाकल्चर के क्षेत्र में तैयार सूक्ष्म खेती के माध्यम से छोटे भूमिहीन किसानों की आय को बढ़ाने का काम करती है।

एक्ग्रोमलिन के सह-संस्थापक प्रसन्ना मनोगरण और भरणी सीएल ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी की योजना है कि इस धन का उपयोग किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ‘माइक्रो फार्म्स’ के क्रियान्वयन और उसके सुधार में तेजी लाने में किया जायेगा। इसके अलावा, प्रौद्योगिकी समर्थित मंच को मजबूत करने की हमारी योजना कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापार को आगे बढ़ायेगी।’’

एकग्रोमलिन की स्थापना 2019 में हुई। इसकी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपस्थिति है। कंपनी छोटी जोत वाले किसानों की आय बढ़ाने के लिये काम करती है। यह उनके लिये छोटी जगह पर उन्नत खेती के तौर तरीके बताती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agrotech start-up Ekgromlin raised Rs 2 crore from investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे