कृषि, ग्रामीण श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति में मार्च में मामूली गिरावट

By भाषा | Updated: April 20, 2021 18:06 IST2021-04-20T18:06:40+5:302021-04-20T18:06:40+5:30

Agricultural, rural labor retail inflation declined marginally in March | कृषि, ग्रामीण श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति में मार्च में मामूली गिरावट

कृषि, ग्रामीण श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति में मार्च में मामूली गिरावट

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में मामूली बढ़कर क्रमश: 2.78 प्रतिशत और 2.96 प्रतिशत हो गई। कुछ खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से श्रमिकों के लिए मुद्रास्फीति बढ़ी है।

फरवरी 2021 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- कृषि श्रमिक (सीपीआई-एएल) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-ग्रामीण श्रमिक (सीपीआई-आरएल) क्रमश: 2.67 प्रतिशत और 2.76 प्रतिशत पर रहा था।

श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।

मार्च, 2020 में सीपीआई-एल 8.98 प्रतिशत तथा सीपीआई-आरएल 8.69 प्रतिशत पर था।

बयान में कहा गया है कि सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल के खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति समीक्षाधीन महीने में क्रमश (+) 1.66 प्रतिशत और (+) 1.86 प्रतिशत पर थी।

कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय खुदरा मूल्य सूचकांक मार्च में क्रमश: दो अंक और एक अंक घटकर 1,035 और 1,043 अंक रह गया।

मार्च, 2020 में सीपीआई- एएल 1,007 अंक पर और सीपीआई-आरएल 1,013 अंक पर था।

मंत्रालय ने कहा कि कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए सामान्य सूचकांक में गिरावट का मुख्य योगदान खाद्य वस्तुओं (-) 3.69 प्रतिशत और (-) 3.34 प्रतिशत का रहा। मुख्य रूप से ज्वार, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, सब्जियों और फलों की कीमतों में गिरावट आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agricultural, rural labor retail inflation declined marginally in March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे