गुजरात में 14,165 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर

By भाषा | Updated: December 6, 2021 21:19 IST2021-12-06T21:19:50+5:302021-12-06T21:19:50+5:30

Agreements signed for investment of Rs 14,165 crore in Gujarat | गुजरात में 14,165 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर

गुजरात में 14,165 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर

गांधीनगर, छह दिसंबर गुजरात सरकार ने ‘वाइब्रेंट’ गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले विभिन्न कंपनियों के साथ 14,165 करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव वाले 12 समझौतों पर सोमवार को हस्ताक्षर किये।

इन प्रस्तावों में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी मैटर का 1,500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव शामिल है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के बीच जिन निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किये गये, उनमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, रसायन, औषधि रसायन, धातु, आभूषण आदि का विनिर्माण शामिल हैं।

इस मौके पर गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात देश का विकास इंजन बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के विषय ‘आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मानिर्भर गुजरात’ को साकार करने के लिए काम करेगा।

मैटर के अलावा एसआरएफ लिमिटेड ने 7,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत समूह दाहेज पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र में विभिन्न रसायनों का निर्माण करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreements signed for investment of Rs 14,165 crore in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे