दादरी-गाजियाबाद-नोएडा निवेश क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर

By भाषा | Updated: July 9, 2021 23:41 IST2021-07-09T23:41:55+5:302021-07-09T23:41:55+5:30

Agreement signed to develop master plan for Dadri-Ghaziabad-Noida investment zone | दादरी-गाजियाबाद-नोएडा निवेश क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर

दादरी-गाजियाबाद-नोएडा निवेश क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर

नोएडा (उप्र), नौ जुलाई दादरी-गाजियाबाद-नोएडा निवेश क्षेत्र (डीजीएनआईआर) के लिए मास्टर प्लान विकसित करने से जुड़े समझौते पर शुक्रवार को यहां हस्ताक्षर किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण और दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। 'मास्टर प्लान 2041' 10 महीने के भीतर सौंप दिए जाने की उम्मीद है।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि डीजीएनआईआर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे की एक प्रमुख परियोजना है। यह दो जिलों - गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांवों में फैला होगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रितु ने कहा, "इनमें से 60 गांव बुलंदशहर में आते हैं जबकि 20 गांव गौतम बुद्ध नगर में हैं। खुर्जा और दादरी के बीच स्थित यह निवेश क्षेत्र 200 वर्ग किलोमीटर के इलाके में है जो लगभग नोएडा के बराबर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement signed to develop master plan for Dadri-Ghaziabad-Noida investment zone

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे