एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट पर सबकी नजर, क्या होगा मुनाफा.. जानिए मार्केट का पूरा ट्रेंड

By आकाश चौरसिया | Updated: June 2, 2024 17:23 IST2024-06-02T17:12:56+5:302024-06-02T17:23:02+5:30

मार्केट विश्लेषक के मुताबिक, 'एग्जिट पोल का असर सोमवार को मार्केट में दिखेगा, लेकिन अब सबका ध्यान कैपेक्स, सरकारी खर्च, मूल्यांकन और आय वृद्धि पर केंद्रित होगा।'

After the exit poll everyone's eyes are on the share market what will be the profit Know complete trend market | एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट पर सबकी नजर, क्या होगा मुनाफा.. जानिए मार्केट का पूरा ट्रेंड

फाइल फोटो

Highlightsएग्जिट पोल ने बताया कि मार्केट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे ये भी बताया कि आगे कैपेक्स, सरकारी खर्च, मूल्यांकन और आय वृद्धि संभव निफ्टी 50 मार्केट में 23,000-23,400 की सीमा तक पार करने का अनुमान

नई दिल्ली: उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते के बाद अब समय है कि भारतीय शेयर बाजार से जुड़े निवेशक जश्न मना सकते हैं। क्योंकि माना जा रहा है एग्जिट पोल में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। हाल में आए एग्जिट पोल पर मार्केट विश्लेषकों ने बताया कि सोमवार को मार्केट के खुलने पर बढ़त देखने को मिलेगी, साथ ही करीब 3 से 4 फीसदी ज्यादा रिटर्न निवेशकों को मिलेगा। 

नतीजों से पहले पोल पर मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, 'एग्जिट पोल का असर सोमवार को मार्केट में दिखेगा, लेकिन अब सबका ध्यान कैपेक्स, सरकारी खर्च, मूल्यांकन और आय वृद्धि पर केंद्रित होगा।' 

उन्होंने आगे बताया कि सोमवार की सुबह बाजार एक्जिट पोल से बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है। यह अंतर एग्जिट पोल रिपोर्टों के आधार पर होगा। अब इस समय हमें अगले 5 साल की योजना पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो अगले 2-3 दिनों से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

जारी हफ्ते में इक्विटी बाजार ने राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर कुछ चिंता और घबराहट देखी, जिसके परिणामस्वरूप बाजार में गिरावट हुई। गुरुवार तक मार्केट में लगातार चौथे सेशन में बम फटे। बीते हफ्ते के दौरान, सेंसेक्स 1,449 अंक गिर गया और निफ्टी 426 अंक गिर गया, जो तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक गिरावट है। एग्जिट पोल के नतीजों और अंतिम परिणामों की प्रत्याशा में व्यापारियों ने अपनी स्थिति को समायोजित किया।

3 जून को बाजार किस ओर जाएगा?

सामान्य तौर पर, विश्लेषकों का अनुमान है कि निफ्टी 50 मार्केट में 23,000-23,400 की सीमा तक पार करने का अनुमान लगाया है। इसके विपरीत, उनका सुझाव है कि सूचकांक नीचे की ओर 22,400 के आसपास बना रह सकता है।

ब्लूमबर्ग के हवाले से बताया गया दुबई में डालमा कैपिटल मैनेजमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश अधिकारी गैरी डुगन के अनुसार, निवेशक सोमवार को बाजार से 3-5फीसदी ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।

वित्तीय, पूंजीगत सामान, ऑटोमोबाइल और दूरसंचार क्षेत्र के लार्जकैप शेयरों में तेजी की अगुवाई करने की संभावना है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए GDP आंकड़ों में उम्मीद से बेहतर 8.2% की वृद्धि से तेजड़ियों का हौसला और बढ़ेगा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "तकनीकी और बुनियादी तौर पर बाजार तेजी के लिए तैयार है"।

Web Title: After the exit poll everyone's eyes are on the share market what will be the profit Know complete trend market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे