विवाद निपटाने के बाद पार्श्वनाथ को ग्रेटर नोएडा में 14.8 करोड़ रुपये में 4,750 वर्ग मीटर जमीन मिली

By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:18 IST2021-12-06T20:18:18+5:302021-12-06T20:18:18+5:30

After settling the dispute, Parsvnath got 4,750 square meters of land in Greater Noida for Rs 14.8 crore. | विवाद निपटाने के बाद पार्श्वनाथ को ग्रेटर नोएडा में 14.8 करोड़ रुपये में 4,750 वर्ग मीटर जमीन मिली

विवाद निपटाने के बाद पार्श्वनाथ को ग्रेटर नोएडा में 14.8 करोड़ रुपये में 4,750 वर्ग मीटर जमीन मिली

नयी दिल्ली, छह दिसंबर रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने विकास प्राधिकरण के साथ अपने विवाद के निपटारे के बाद ग्रेटर नोएडा में लगभग 14.8 करोड़ रुपये में 4,751 वर्ग मीटर वाणिज्यिक जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी के चेयरमैन प्रदीप जैन ने यह जानकारी दी।

जैन ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि 2007 में आयोजित निविदा प्रक्रिया में कंपनी को उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 90 साल के पट्टे या लीज पर 18,000 वर्ग मीटर से अधिक जमीन का आवंटन किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 2007 में इस जमीन का आवंटन मिला था, लेकिन कंपनी के नाम पर लीज सौदा पंजीकृत नहीं हो सका। मामला विवाद में फंसा था। अब हमने इस मुद्दे को सुलझा लिया है। हमें शुरुआत में भुगतान की गई राशि पर 4,751 वर्ग मीटर जमीन हासिल हुई है।

कंपनी ने प्राधिकरण के पास लगभग 17.5 करोड़ रुपये जमा किए थे और कुल राशि में से लगभग 2.6 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए।

प्राधिकरण ने अब शेष राशि 14.8 करोड़ रुपये में 31,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के मूल्य पर 4,751.16 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After settling the dispute, Parsvnath got 4,750 square meters of land in Greater Noida for Rs 14.8 crore.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे