मुंबई, पांच फरवरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग अब क्षीण स्थिति से उबर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब मांग आने लगी है और इसमें सुधार की गति के बने रहने की उम्मीद है।
आरबीआई गवर्नर ने नीतिगत घोषणा के बाद संवादाताओं से कहा, ‘‘मांग अब क्षीण स्थिति से उबर चुकी है। अब वास्तव में मांग आने लगी है। मुझे लगता है कि अब सुधार की गति के अधिक टिकाउ रहने की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक ने विभिन्न संकेतकों की निगरानी की है और सभी मांग में वृद्धि की ओर इशारा कर रहे हैं।
रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों को यथावत रखा है। इसके साथ ही नीतिगत रुख को भी उदार बनाये रखा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।